ग्लेन मैक्सवेल की पलटी किस्मत, पांच साल बाद टेस्ट टीम में शामिल, इस खिलाड़ी के चोटिल होने से मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को टीम में शामिल किया है। मैक्सवेल चोटिल ट्रेविस हेड की जगह लेंगे। हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण हेड 24 जून को होने वाले पांचवें वनडे से बाहर हो गए। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 29 जून को गाले में शुरू होगी। इसके बाद दूसरा टेस्ट भी उसी मैदान पर आठ जुलाई से खेला जाएगा।
मैक्सवेल को 2017 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था। इसके अलावा 2019 के बाद पहली बार मैक्सवेल फर्स्ट क्लास मैच खेलने उतरेंगे। उन्होंने अब तक अपने सातों टेस्ट मैच भारतीय उपमहाद्वीप में खेले हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर रांची में 104 रन था।
मैक्सवेल ने सात टेस्ट मैचों में 26.07 की औसत से 339 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला है। मैक्सवेल ने अपने आखिरी तीन टेस्ट की छह पारियों में एक भी 50 से ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया है। उन्हें भारत के खिलाफ चार, बांग्लादेश के खिलाफ दो और पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है।
ट्रेविस हेड के अलावा अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी पांचवें वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं। स्मिथ चौथा वनडे नहीं खेले थे। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क और एश्टन एगर भी चोटिल हैं। श्रीलंकाई टीम ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। उसने 30 साल बाद अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया है। वहीं, टी20 सीरीज में कंगारू टीम 2-1 से जीती थी।