Wed. Nov 20th, 2024

चंपावत जिले में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं: जावलकर

चंपावत/टनकपुर। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने पर्यटन की दृष्टि से जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। दो दिनी भ्रमण पर चंपावत पहुंचे पर्यटन सचिव ने पूर्णागिरि-रोपवे, नंधौर अभयारण्य (बूम) क्षेत्र का अधिकारियों के साथ भ्रमण किया।

उन्होंने पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए अधिकारियों से कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कि चंपावत जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इन स्थानों को और अधिक विकसित और प्रचारित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से जिले में स्थित विभिन्न पर्यटन स्थलों की स्थिति और उनमें आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। नए पर्यटन स्थल विकसित करने के निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने मुडियानी में स्थित कोल्ड स्टोरेज और नर्सरी का निरीक्षण किया।

इसके बाद पर्यटन सचिव ने पुरानी लीसा फैक्ट्री और चाय फैक्ट्री के अलावा केएमवीएन की लीसा फैक्ट्री का भी निरीक्षण किया। उन्होंने हिंगला देवी में निर्मित होने वाले रोपवे के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और पर्यटन की दृष्टि से चाय बागान को भी देखा। इस दौरान एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया, एसडीएम सदर अनिल चन्याल, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, चाय बोर्ड प्रबंधक डेसमंड आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *