संभागस्तररीय वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप:वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने 9 मेडल जीते
बांदीकुई जयपुर में आयोजित संभागस्तररीय वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने 9 मेडल जीते हैं। टीम के कोच बलबीर सिंह ने बताया कि महिला वर्ग 45 किलो भार वर्ग में हुमान्शी गुर्जर ने गोल्ड, लीना देवतवाल ने सिल्वर, 49 किलो भार वर्ग में पिस्ता वाई गुर्जर ने सिल्वर, 55 किलोभार वर्ग में किरण वाई ने ब्रोन्स मेडल जीते। इसी प्रकार पुरुष वर्ग के 61 किलोभार वर्ग में यस वालियान ने गोल्ड मेडल, 67 किलो भार वर्ग में बलवीर गौर ने ब्रोन्ज मेडल, 73 किलोग्राम भार वर्ग में ऋषभ सैनी ने ब्रोन्ज, 81किलोग्राम भार वर्ग में हनुमान सैनी ने ब्रोन्ज मेडल व 96 किलोग्राम भार वर्ग में मयंक सिंह चौहान ने सिल्वर मेडल जीते।
जिले की महिला वर्ग की टीम ने चैम्पियनशिप में उपविजेता का खिताब जीता। टीम के मैडल जीतकर लौटने पर जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव महेंद्र शर्मा, अध्यक्ष मुन्शी खान, जिला खेल अधिकारी मान सिंह, राजस्थान बास्केटबॉल संघ के प्रवक्ता शशिकांत चतुर्वेदी, डॉ. देवेंद्र मदान, डॉ. सोहन लाल, पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र जैन, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अशोक काठ, पार्षद प्रकाश सैन, राघवेंद्र पवांर, आरएएस श्याम सुंदर शर्मा, खलीलउद्दीन, डॉ. श्याम ताम्बी, शैलेन्द्र बुन्देल, बेदपाल सिंह चौधरी, संजय गुप्ता सहित अन्य लोगों ने खिलाड़ियों व कोच बलवीर सिंह का अभिनंदन किया।