नि:शुल्क पैराग्लाइडिंग पायलट प्रशिक्षण कराया
रामनगर (नैैनीताल)। कोटाबाग पैराग्लाइडिंग एंड एडवेंचर एसोसिएशन ने प्रतिभागियों को नि:शुल्क पैराग्लाइडिंग पायलट प्रशिक्षण दिया। जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी बलवंत कपकोटी ने संस्था के कार्यों की सराहना की।
कपकोटी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से क्षेत्र में युवाओं में साहसिक खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान उपयोग में लाए गए सभी तरह के उपकरणों की जांच कर सुरक्षा की जानकारी ली। संस्था सचिव राहुल रावत ने बताया कि बेसिक कोर्स सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। भविष्य के लिए इंस्ट्रक्टर विष्णु शर्मा चयनित प्रशिक्षुओं को तैयारी करा रहे हैं। उत्तराखंड में इस तरह का यह पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम है।