Wed. Dec 4th, 2024

संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के नाम भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड, इस जोड़ी को पछाड़ा

भारतीय टीम  ने आयरलैंड  के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 227 रन बना डाले. भारतीय बल्लेबाज दीपक हुड्डा  ने शतकीय पारी खेली, उन्होंने 57 बॉल पर 104 रन बनाए. वहीं, संजू सैमसन  ने 42 बॉल पर 77 रन बना डाले. दीपक हुड्डा और संजू सैमसन के बीच 176 रनों की पार्टनरशिप हुई. यह भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.

हुड्डा और सैमसन के बीच रिकॉर्ड साझेदारी

इससे पहले भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा  और केएल राहुल  के नाम था. केएल राहुल  और रोहित शर्मा  ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की थी. यह मैच इंदौर  में खेला गया था. वहीं, रोहित शर्मा  और शिखर धवन  के नाम पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी का रिकार्ड है. दोनों बल्लेबाजों ने साल 2018 में आयरलैंड ) के खिलाफ यह रिकार्ड बनाया था. भारत और आयरलैंड के बीच यह मैच डबलिन में खेला गया था.

केएल राहुल और रोहित शर्मा के नाम था रिकॉर्ड

वहीं, साल 2017 में न्यूजीलैंड  के खिलाफ रोहित शर्मा  और शिखर धवन  ने 158 रनों की पार्टनरशिप की थी. यह मैच दिल्ली में खेला गया था. आयरलैंड  के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनर ईशान किशन  सस्ते में आउट हो गए, लेकिन दीपक हुड्डा  और संजू सैमसन  की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *