Tue. Dec 3rd, 2024

क्या आखिरी बार आमने-सामने होंगे कोहली और एंडरसन? जहीर खान ने दिया ये जवाब

भारत और इंग्लैंड  जब भी टेस्ट मैचों में भिड़ते हैं तो विराट कोहली  और जेम्स एंडरसन  के आमने-सामने होने की चर्चा सबसे ज्यादा होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक बल्लेबाजी में मास्टर है तो दूसरा गेंदबाजी का महारथी है. एजबेस्टन में शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले भी अब यह चर्चा शुरू हो गई है. क्रिकेट फैंस को इन दो दिग्गजों को एक बार फिर आमने-सामने होने का बेसब्री से इंतजार है. इन सब के बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान  का कहना है कि शायद यह आखिरी बार हो जब एंडरसन और कोहली एक-दूसरे का सामना करें.

एक सवाल में जब जहीर से पूछा गया कि क्या कोहली और एंडरसन के बीच आखिरी बार जंग देखने को मिलेगी, तो इस पर तेज गेंदबाज का जवाब ‘हां’ में आया. जहीर ने कहा, ‘इन दोनों की भिड़ंत जितनी ज्यादा देखते हैं, उतना ही ज्यादा मजा आता है. लेकिन ये शायद आखिरी बार हो जब हम इनकी टक्कर देखें. एंडरसन पिछले कुछ समय से ज्यादा मुकाबले नहीं खेल रहे हैं. लग रहा है कि वह अपने रिटायरमेंट के करीब हैं. और फिर इस मुकाबले के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच अगली टेस्ट सीरीज का आयोजन में शायद लंबा वक्त लगेगा.’

जहीर कहते हैं, ‘कोहली और एंडरसन की टक्कर इस बार भी एक्साइटिंग होगी. पिछली सीरीज में हमने देखा कि एंडरसन ने गेंद को अच्छा मूव कराया. वह इस बार भी बल्लेबाजों की चुनौती बनेंगे. विराट कोहली को उनका सामना करने में थोड़ी-बहुत दिक्कतें आ सकती हैं. वैसे भी एंडरसन के खिलाफ खेलना आसान नहीं होता है.’

सीरीज में 2-1 से आगे है भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला टेस्ट मैच पिछले साल हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. यह टेस्ट सीरीज कोरोना के कारण पूरी नहीं हो पाई थी. भारतीय कैंप में कोरोना के मामले सामने आने के बाद सीरीज का आखिरी मुकाबला टाल दिया गया था. यही मुकाबला अब एक जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाना है. फिलहाल इस सीरीज के चार मुकाबलों में भारतीय टीम 2-1 से बढ़त बनाए हुए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed