24 साल के पंत ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, रैना को भी पीछे छोड़ा, देखें आंकड़े
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 111 गेंदों में 146 रन की पारी खेली। इस आक्रामक पारी के दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 24 साल के पंत ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना को भी पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड के खिलाफ मैच के पहले दिन पंत ने 19 चौके और चार छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए हैं।
ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 100 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। वहीं, सुरेश रैना इस मामले में दूसरे नंबर पर थे।
सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले भारतीय
- ऋषभ पंत– 24 साल, 271 दिन
- सचिन तेंदुलकर– 25 साल
- सुरेश रैना– 25 साल, 77 दिन