चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों की निशुल्क जांच
बिशंबर सहाय मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर बीएएमएस के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों एवं शिक्षण संस्थान में कार्यरत डॉक्टरों ने गांव सालियर में एक निशुल्क जांच शिविर आयोजित किया।
शिविर में संस्थान सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि संस्थान समय-समय पर ऐसे धर्मार्थ कार्य करता रहता हैं। उसी कड़ी में यह जांच शिविर लगाया गया है। कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने जांच शिविर का रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में बहुत अधिक बीमारियां मानव शरीर में हो रही हैं, उनसे निजात कैसे मिले, इसे लेकर संस्थान के छात्रों शिविर के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक किया। मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि यदि इस सृष्टि पर भगवान के बाद किसी को उनका दर्जा मिला है तो वह केवल डॉक्टर हैं। डॉ. लांबा ने कहा कि हमें गर्व है कि हम बीएसआई परिवार का हिस्सा है। हमारा संस्थान निर्धन व्यक्तियों की बहुत अधिक मदद करता है। मौके पर डॉ. श्रद्धा, डॉ. गालिब, अंशु, गरिमा, आस्था, यीशु, प्राची, नाजिश, प्रभात, स्वाति और काजल आदि मौजूद रहे।