Fri. Nov 15th, 2024

चैंपियंस लीग खेलने के लिए 11 माह पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ना चाहते हैं रोनाल्डो, टीम को बता दी इच्छा

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब छोड़ने का विचार कर रहे हैं। 37 साल के इस फुटबॉलर ने इंग्लिश प्रीमियर क्लब के सामने अपनी मंशा भी जाहिर कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर यूनाइटेड से उन्होंने कहा है कि वह इसी सीजन से पहले क्लब को छोड़ना चाहते हैं क्योंकि वह चैंपियंस लीग में खेलना चाहते हैं।

मैनचेस्टर यूनाइटेड इस बार चैंपियंस लीग में क्वालिफाई नहीं कर सकी है। वहीं बीते सत्र में भी वह एक भी ट्रॉफी अपने नाम कर सकी। रेड डेविल्स टीम पिछले सत्र में प्रीमियर लीग में छठे स्थान पर रहे। वह यूरोपीय फुटबॉल की शीर्ष तालिका से एक स्थान से चूक गए। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रोनाल्डो अपने कॅरिअर के अंतिम पड़ाव पर हैं, इसलिए वह चैंपियंस लीग में खेलने से चूकना नहीं चाहते हैं।

38 मैचों में दागे 24 गोल
यूनाइटेड ने अगस्त 2021 में जुवेंटस के स्ट्राइकर को अपने क्लब में शामिल किया था। पिछले सीजन में उन्होंने लाजवाब खेल का प्रदर्शन किया था। अपने खेल की बदौलत पुर्तगाल के स्ट्राइकर ने 38 मैचों में 24 गोल किए, लेकिन प्रीमियर लीग में टीम विफल रही और अंतिम 16 चरण में चैंपियंस लीग से टीम बाहर हो गई। इसके बाद उनके खेल के प्रदर्शन को लेकर उम्र की हवाल दिया जाने लगा था। इसके बाद से अटकलें तेज हो गईं कि वह क्लब से अलग हो सकते हैं।

कब खत्म हो रहा है अनुबंध
रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो को मैनचेस्टर यूनाइटेड से अनुबंध से 30 जून, 2023 को खत्म हो रहा है। साथ ही क्लब के पास विकल्प है कि वह करार को एक साल के लिए बढ़ाकर 30 जून, 2024 कर दे। रेड डेविल्स ने क्रिस्टियानो के साथ दो साल के लिए करार किया था। क्लब के साथ अगले साल जब तक उनका करार समाप्त होगा, तब तक वह 38 साल और चार महीने के हो जाएंगे। ऐसे में वह चैंपियंस लीग के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सकते।
क्लब से क्रिस्टियानो का वेतन कितना है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अपने अनुबंध के एक हिस्से के रूप में रोनाल्डो हफ्ते में 466 हजार डॉलर (3 करोड़, 67 लाख रुपये) कमाते हैं। इसका मतलब उनका वार्षिक वेतन 24 मिलियन डॉलर (1 अरब, 89 करोड़ रुपये) है। प्रदर्शन से संबंधित बोनस और वित्तीय समझौते खाते में आते हैं।
चैंपियंस लीग में अधिकतम दागे हैं गोल
रोनाल्डो ने पांच बार चैंपियंस लीग के विजेता रहे हैं। वहीं उनका लीग में सर्वाधिक 141 गोल करने का रिकॉर्ड रहा है। उनके पीछे 125 गोल के साथ लियोनल मेसी हैं। साथ ही उन्होंने चैंपियंस लीग में सबसे ज्यादा 144 बार उपस्थित भी रहे हैं। लिहाजा, उनका लीग के प्रति प्रेम, जहां उन्हें अपने कॅरिअर में उपलब्धियां हासिल हुईं। वह उससे जुड़ने के लिए बेकरार हैं। उनके खेल के प्रदर्शन के आधार पर हीं उन्हें उपनाम मिस्टर चैंपियंस लीग से पुकारा जाता है।
किस क्लब से जुड़ने की संभावना
रोनाल्डो को उम्मीद है कि वह अभी 3-4 साल और फुटबॉल खेल सकते हैं। ऐसे में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने के बाद वह बायर्न म्यूनिख या चेल्सी से जुड़ने की बात कही जा रही है। इसके अलावा सीरी ए में भी जाने की संभावना है। वहीं यह भी अफवाह है कि वह अपने पुराने क्लब रियल मैड्रिड में वापस जा सकते हैं, जहां उन्होंने चार बार चैंपियंस लीग का खिताब जितवाया है। इस बीच पीएसजी से भी उनका नाम जोड़ा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *