Fri. Nov 15th, 2024

भारत के बल्लेबाजी कोच ने स्वीकारा, इन गलतियों की वजह से मैच पर कमजोर हुई पकड़

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट में इंडिया की हालत खराब है. इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 119 रन बनाने की जरूरत है और उसके हाथ में 7 विकेट हैं. टीम इंडिया की ओर से स्वीकार किया गया है कि उसे मैच के चौथे दिन जिस तरह के प्रयास करने की जरूरत थी वैसा नहीं हो पाया.

चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने एजबेस्टन टेस्ट में भारत की स्थिति के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ”हमारी बल्लेबाजी के साथ हमारा दिन काफी सामान्य था. हम शुरूआत में बदलाव नहीं कर सके.”

टीम इंडिया को कैच छोड़ने का खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. बल्लेबाजी कोच ने कहा, ”अगर कल सुबह दो विकेट गिरते हैं, तो खेल अभी भी खुल सकता है. यह मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह से आगे नहीं है. हमें बेहतर क्षेत्रों में बेहतर गेंदबाजी करने की जरूरत थी, कुछ कैच छोड़े जाने से भी फर्क पड़ा.”

नाटकीय रहा मैच का चौथा दिन

मैच का चौथा दिन बेहद नाटकीय रहा. भारत एक प्रमुख स्थिति से हारने के खतरे में आ गया. भारत अपनी दूसरी पारी में 245 रन पर आउट हो गए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम तीन विकेट पर 259 रन बना चुकी है. इंग्लैंड की ओर से जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रमश: 76 और 72 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की टीम 378 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है.

बता दें कि अगर इंग्लैंड की टीम एजबेस्टन टेस्ट को जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह सीरीज को 2-2 से बराबर करने में कामयाब रहेगी. इसके साथ ही इंडिया का इंग्लैंड की धरती पर 15 साल बाद भी सीरीज जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *