कक्षा में सबसे अधिक उपस्थिति वाले बच्चे होंगे सम्मानित
रुद्रपुर। जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेेश चंद्र आर्या ने नायाब तरीका निकाला है। जिले के प्राथमिक से लेकर इंटर कॉलेजों की कक्षाओं में सबसे अधिक उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की तैयारी की जा रही है।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद छह जुलाई से स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। पहले दिन मुख्य शिक्षा अधिकारी ने रुद्रपुर ब्लॉक के पांच स्कूलों का निरीक्षण किया था जहां बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से भी कम मिली थी। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापकों व प्रधानाचार्यों से बच्चों को अधिक से अधिक स्कूल में आने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में दूसरे दिन भी स्कूलों में बच्चों की औसत उपस्थिति 50 प्रतिशत ही रही। बच्चों की उपस्थिति 100 प्रतिशत के आसपास करने के लिए अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने की अपील की जा रही है।
साथ ही जिन बच्चों की अपनी कक्षाओं में सबसे अधिक उपस्थिति होगी, उन्हें प्रत्येक महीने सम्मानित किया जाएगा। यह व्यवस्था कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में लागू होगी। बता दें कि जिले में वर्तमान में 785 प्राथमिक स्कूल, 200 जूनियर हाईस्कूल, 66 हाईस्कूल और 56 इंटर कॉलेज संचालित हैं। इनमें दो लाख से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं