30 जुलाई तक 45 तालाबों का निर्माण पूरा कराएं : सीडीओ
रुद्रपुर। सीडीओ आशीष भटगाई ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में मनरेगा, पीएम आवास योजना ग्रामीण व अमृत सरोवर निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अमृत सरोवर योजना के तहत डीपीओ व बीडीओ जिले में 76 तालाबों का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि जिले में कम से कम 45 तालाबों का निर्माण कार्य 30 जुलाई तक पूरा कर लिया जाए।
सीडीओ ने राष्ट्रीय मोबाइल निगरानी सॉफ्टवेयर पर शत प्रतिशत मस्टरोल ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। जिला विकास अधिकारी को नियमानुसार सोशल ऑडिट के निर्देश दिए। कहा कि प्रत्येक ब्लॉक से पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत अच्छा आवास निर्माण कराने वाले पांच-पांच भवन स्वामियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की। कहा कि भवन निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए संबंधित लोगों को प्रोत्साहित किया जाए व निर्माण कार्यों को समय से जियो टैग किया जाए ताकि अगली किस्त समय से जारी की जा सके।
बैठक में पीडी डीआरडीए हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, बीडीओ गंगा गिरी गोस्वामी, सुरेश चंद पंत, शेखर जोशी, असीत आनंद, नवीन उपाध्याय, चिंताराम आर्य, प्रेम डसीला आदि थे।