कप्तान रोहित शर्मा ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ, टीम इंडिया की हार का कारण भी बताया
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 55 गेंदों पर ताबड़तोड़ 117 रन की पारी खेली. हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टोन की पार्टनरशिप को भारत के हारने की बड़ी वजह माना. इसके साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की भी खूब सराहना की.
रोहित शर्मा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक बड़े लक्ष्य को चेज़ करने की यह बहुत अच्छी कोशिश थी हालांकि हम थोड़े से पीछे रह गए. हमें इस कोशिश पर गर्व है. आज सूर्यकुमार को देखना दिलचस्प रहा. वह इस फॉर्मेट को काफी पसंद करते हैं. उनके पास अलग-अलग तरह के शॉट्स की भरमार है. जब से वह हमारी स्क्वाड में शामिल हुए हैं, दिन पर दिन मजबूत होते जा रहे हैं.’
रोहित शर्मा ने कहा कि इंग्लैंड की एक साझेदारी ने हमें बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल टीम इंडिया में सभी चीजें ठीक दिख रही हैं. लेकिन हमें आराम से नहीं बैठना है. हमें हर गेम के साथ खुद को बेहतर करना है. आज के मैच से काफी कुछ सीखने को मिला.
सूर्यकुमार का शतक गया बेकार
ट्रेंट ब्रिज में हुए टी20 मुकबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड मलान (77) और लियाम लिविंगस्टोन (42) की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत 215 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम की ओर से अकेले सूर्यकुमार यादव ने संघर्ष करते हुए 117 रन की धमाकेदार पारी खेलकर भारत को 19वें ओवर तक मैच में बनाए रखा. उनके आउट होते ही भारत के जीतने की उम्मीद भी खत्म हो गई. भारतीय टीम ने यह मुकाबला 17 रन से गंवाया.