Fri. Nov 15th, 2024

खराब बल्लेबाजी करने वालों पर बरसे वीरेंद्र सहवाग, बोले- इन खिलाड़ियों के लिए रास्ता बनाओ

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्याकुमार यादव ने 117 रन क शानदार पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद दूसरे बल्लेबाजों की ओर से साथ नहीं मिलने के चलते इंडिया ने यह मुकाबला 17 रन से गंवा दिया. टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों को निशाने पर लिया है.

सहवाग का कहना है कि अच्छा परफॉर्म करने वाले बल्लेबाजों को बाहर बैठना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, ”इंडिया के पास बहुत सारे ऐसे बल्लेबाज हैं जो पारी की शुरुआत से ही बड़े शॉट लगा सकते हैं. उनमें से कुछ को बाहर बैठना पड़ रहा है. टी20 क्रिकेट में जो खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं उनके उपलब्ध होने के लिए रास्ता बनाने की जरूरत है.”

सहवाग ने एक तरह से बिना नाम लिए विराट कोहली पर निशाना साधा है. विराट कोहली ने दो मैचों में महज 12 रन बनाए. वहीं विराट कोहली को टीम में जगह देने के लिए दीपक हुड्डा को बाहर बैठाया गया जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शतक जड़ा था.

निशाने पर हैं विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंटकेश प्रसाद ने भी विराट कोहली को हमला बोला. प्रसाद ने कहा कि जब सौरव, सहवाग, जहीर, युवराज और भज्जी जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है तो विराट कोहली को क्यों नहीं.

हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि विराट कोहली की जगह को कोई खतरा नहीं है. रोहित शर्मा का कहना है कि वो अपने खिलाड़ियों का साथ देंगे और उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ रहा कि बाहर कोई क्या बोल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *