Fri. Nov 15th, 2024

बांग्लादेश ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया, तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने छह विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज के दौरे पर यह बांग्लादेश की पहली जीत है। इससे पहले दो टेस्ट मैच की सीरीज में बांग्लादेश को 0-2 और तीन टी20 मैच की सीरीज में भी 0-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

बारिश से बाधित इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम 41 ओवर में नौ विकेट खोकर 149 रन बना पाई थी। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 31.5 ओवर में 151 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी
इस मैच से पहले गुयाना के स्टेडियम में काफी बारिश हुई थी और मैदान गीला होने की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ। समय बर्बाद होने की वजह से ओवरों की संख्या 50 से घटाकर 41 कर दी गई थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर में ही शाई होप खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। 75 के स्कोर पर आधी कैरिबियाई टीम आउट हो चुकी थी। 110 के स्कोर पर नौ बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे, लेकिन एंडरसन फिलिप औप जायडेन सेल्स ने 39 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 149 तक पहुंचाया। सबसे ज्यादा 33 रन शमराह ब्रूक्स ने बनाए। एंडरसन फिलिप ने भी 21 रन की पारी खेली।

बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम ने चार और मेंहदी हसन ने तीन विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान को एक विकेट मिला।

आसान लक्ष्य हासिल करने में लड़खड़ाया बांग्लादेश
150 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश की शुरुआत भी कुछ खास नहीं थी। नौ रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। हालांकि, इसके बाद तमीम इकबाल और नजमुल हसन ने पारी को संभाला। 49 के स्कोर पर तमीम और 98 के स्कोर पर नजमुल भी आउट हो गए, लेकिन महमुदुल्लाह और नुरुल हसन ने बांग्लादेश को जीत दिला दी। सबसे ज्यादा 41 रन महमुदुल्लाह ने बनाए। नजमुल ने 37 और तमीम ने 33 रन की पारी खेली। आसान स्कोर का पीछा करने में भी बांग्लादेश ने चार विकेट गंवा दिए।

वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन गुदाकेश मोटी और निकोलस पूरन ने एक-एक विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *