रणथंभौर के भैरूपुरा गांव की शिफ्टिंग के लिए सर्वे:10 दिन चलेगा शिविर, आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण होगा
सवाई माधोपुर रणथंभौर टाइगर रिजर्व के कोर इलाके से भैरूपुरा गांव अब जल्द ही विस्थापित हो सकेगा। इसके लिए वन विभाग की ओर से सर्वेक्षण शिविर का आयोजन सोमवार से किया जाएगा। रणथंभौर टाइगर रिजर्व विस्थापन के डीएफओ संदीप कुमार चौधरी ने बताया कि भैरूपुरा गांव के लोगों के लिए आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण किया जा रहा है।
यह सर्वेक्षण शिविर 11 से 20 जुलाई तक चलाया जाएगा। सर्वेक्षण शिविर के बाद जल्द ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिसके बाद रणथंभौर टाइगर रिजर्व क्रिटिकल कोर एरिया में बसे सवाई माधोपुर तहसील के भैरूपुरा गांव को विस्थापित किया जा सकेगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी रणथंभौर से मोर डूंगरी, इंडाला, हिन्दवाड़ कालीभाट गांवों को विस्थापित किया जा चुका है।