विंबलडन 2022 Final: सातवीं बार विंबलडन चैंपियन बने नोवाक जोकोविच, फाइनल मुकाबले में निक किर्गिओस को दी शिकस्त
नोवाक जोकोविच ने विंबलडन का टाइटल एक बार फिर अपने नाम कर लिया. उन्होंने विंबलडन 2022 के पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में निक किर्गिओस को मात दी. 3 घंटे से ज्यादा देर तक चले इस मुकाबले में जोकोविच ने निक को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 (3) से हराया. यह जोकोविच के करियर का सातवां विंबलडन टाइटल है. उनके कुल ग्रैंड स्लैम की संख्या भी इसी के साथ 21 तक पहुंच गई है.
विंबलडन 2022 का फाइनल मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. यहां पहला सेट जोकोविच को 4-6 से गंवाना पड़ा. इसके बाद जोकोविच ने वापसी की और लगातार दो सेट 6-3, 6-4 से जीते. आखिरी सेट में एक बार फिर दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, जिसे जोकोविच ने बेहद करीब से (7-6) अपने नाम कर विंबलडन ट्रॉफी जीत ली.
जोकोविच ने की निक किर्गिओस की तारीफ
मैच के बाद नोवाक जोकोविच ने निक की खूब सराहना की. उन्होंने कहा, ‘आपने साबित किया है कि क्यों आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने के योग्य हो. मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं. आप टेनिस में एक अद्भुत प्रतिभा है. मैंने नहीं सोचा था कि मैं तुम्हारे लिए इतनी सारी अच्छी बातें कहूंगा. कुल मिलाकर यह आधिकारिक तौर पर ब्रोमांस हो गया है.’
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने की होड़
जोकोविच अब तक 7 बार विंबलडन टाइटल अपने नाम कर चुके हैं. वह लगातार 4 बार से चैंपियन बन रहे हैं. जोकोविच के नाम ओवरऑल 21 ग्रैंड स्लैम खिताब हो गए हैं. वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने की दौड़ में फेडरर से एक टाइटल आगे और राफेल नडाल से एक खिताब पीछे चल रहे हैं. नडाल अब तक 22 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं.