जनता दरबार में 5 शिकायतें की निस्तारित
नई टिहरी में सोमवार को आयोजित जनता दरबार में मात्र 5 शिकायतें सामने आई। शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित करते हुए एडीएम रामजी शरण ने समय से उनके निस्तारण के निर्देश दिये।
जनता दरबार में धारमंडल के कठूली गांव निवासी बलवीर सिंह पंवार ने शिकायत में ग्राम पंचायत कठूली में जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए कार्यों की जांच कराने की मांग की। जिस पर प्रकरण को एडीएम ने ईई लोनिवि घनसाली को भेजते हुये नियमानुसार जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। पट्टी मनियार के कोटी गांव के रहने वाले रंजीत सिंह ने चम्बा धरासू मोटर मार्ग निर्माण के दौरान अपनी क्षतिग्रस्त भूमि का प्रतिकर भुगतान की मांग की। ग्राम देवरी तल्ली के बालेन्दु भूषण उनियाल ने अपने द्वारा स्थापित किये गये सोलर प्लांट का संबंधित विभाग से संयुक्त निरीक्षण करवाने का अनुरोध किया गया। प्रकरण को सीपीओ उरेडा विभाग को प्रेषित कर जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश एडीएम ने दिए। इस मौके पर पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डॉ. संजय जैन, डीएसओ अरूण वर्मा, डीएसटीओ साक्षी शर्मा आदि मौजूद रहे।