रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर और एबी डी विलियर्स को पछाड़ने का मौका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का इंग्लैंड के साथ तकरीबन वैसा ही रिश्ता है, जैसा वीवीएस लक्ष्मण का ऑस्ट्रेलिया और मोहम्मद अजहरूद्दीन का ईडेन गार्डेन के साथ. रोहित शर्मा के बल्ले से पिछले दोनों शतक इंग्लैंड के खिलाफ निकले हैं. उन्होंने इग्लैंड के खिलाफ चेन्नई और ओवल में शतक बनाया था. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकार्ड शानदार रहा है. इस बल्लेबाज ने तीनों फॉर्मेट में तकरीबन 44 के औसत से रन बनाया है.
इंग्लैंड में 7 शतकीय पारी खेल चुके हैं रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तकरीबन 1 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है. रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ अगर शतक बनाने में कामयाब होते हैं तो वह विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मामले में भारतीय कप्तान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ देंगे. इसके अलावा सईद अनवर भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. दरअसल, सचिन तेंदुलकर, एबी डी विलियर्स और सईद अनवर ने विदेशी सरजमीं पर 7 बार शतक का आंकड़ा पार किया है.
साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डी विलियर्स ने भारतीय सरजमीं पर 7 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. वहीं, महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने यूएई में 7 शतकीय पारी खेली है. इसके अलावा पाकिस्तानी बल्लेबाज सईद अनवर ने यूएई में 7 शतक लगाया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड में अब तक 7 शतक लगा चुके हैं. अगर वह 1 शतक और बनाने में कामयाब होते हैं तो इस फेहरिस्त में सबसे आगे निकल जाएंगे