केवी स्कूल के 7 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
केंद्रीय विद्यालय की संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में पौड़ी केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाते हुए कई प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया है। केंद्रीय विद्यालय पौड़ी ने इस प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण, 4 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है।
स्कूल की प्रधानाचार्य मनीषा मसीजा ने बताया कि 5 से 7 जुलाई तक देहरादून में चली संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल के अभिषेक भटट ने क्रास कंटी में स्वर्ण व 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है। खुशी रावत ने क्रास कंट्री में स्वर्ण व 3000 मीटर दौड़ में रजत पदक, सुजल भंडारी ने गोला फेंक में रजत, मुकुल भंडारी और अमन नेगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन में एक-एक कांस्य पदक हासिल किया है।
सोमवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकों ने खुशी जताते हुए विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। स्कूल के खेलकूद प्रशिक्षक धीरेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि अभिषेक भटट, खुशी रावत, मुकुल भंडारी, अमन नेगी, आकाशी, सानिया व यामिनी का चयन दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।