धमाकेदार जीत के बाद ‘हिटमैन’ ने हुक और पुल शॉट्स पर दिया बड़ा बयान, धवन की तारीफ में कही ये बात
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी और फिर कप्तान रोहित शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने मंगलवार को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. इस धमाकेदार जीत के बाद रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. वहीं भविष्य में पुल और हुक शॉट्स खेलने को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
पिच और कंडीशंस को लेकर रोहित ने कही ये बात
तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “पिच और मौसम को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना सही रहा. हम कंडीशंस का फायदा उठाना चाहते थे. हमने शुरुआत में ऐसा करने में सफल हुए.”
तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा, हम इस बात की चिंता नहीं करते हैं कि परिस्थितियां कैसी हैं. हम पिच और कंडीशंस को देखते हुए गेंदबाजी करते हैं. हमने टी20 मैचों के दौरान देखा कि पिच सपाट थी, लेकिन पहले वनडे में परिस्थितियां तेज गेंजबाजों के लिए सबसे ज्यादा मुफीद रहीं. शुरुआत में गेंदबाजों को सीम और स्विंग दोनों मिल रही थी.
धवन की तारीफ में कही ये बात
शिखर धवन के साथ मैच विनिंग शतकीय साझेदारी के बारे में बात करते हुए हिटमैन ने कहा, मैंने और धवन ने एक साथ बहुत क्रिकेट खेली है. हम एक दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं. पारी की पहली गेंद पर हम दोनों के बीच रन को लेकर गलतफहमी हो गई थी, वो लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. शुरुआत में गलत निर्णय था. उसके बाद दोनों ने मिलकर अच्छी बल्लेबाजी की. इसके बाद किसी तरह की कोई गलतफहमी नहीं हुई. हम सब जानते हैं कि वो अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके टीम में आने से क्या फायदा होगा. वो इन परिस्थितियों में बहुत क्रिकेट खेलते हुए ढेरों रन बना चुके हैं.
हुक और पुल शॉट्स खेलता रहूंगा
पहले वनडे में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान रोहित ने 5 छक्के जड़े. इसमें ज्यादातर छक्के उन्होंने पुल और हुक करते हुए मारे. इस बारे में हिटमैन ने कहा, “पुल और हुक शॉट सबसे ज्यादा जोखिम वाले हैं लेकिन मैं उन्हें खेलना पसंद करता हूं. जब तक इन शॉट्स पर छक्के निकल रहे हैं मैं वो शॉट्स खेलता रहूंगा और ऐसा करके खुश हूं.