छात्र-छात्राओं को पौधे लगाने के लिए किया जागरूक
ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में हरेला पखवाड़े के तहत पौधरोपण किया गया। वक्ताओं ने बच्चों को पौधरोपण के महत्व के बारे में जागरूक किया।
बुधवार को ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिवार के सदस्यों ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। विद्यालय निदेशक डॉ. कोयली चक्रवर्ती ने कहा कि वृक्ष मानव के लिए बहुत लाभदायक है। यह स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं।
विद्यालय के सचिव कैप्टन सुमंत डंग ने कहा कि सभी को अपने जीवन में समय निकालकर पौधरोपण अवश्य करना चाहिए। प्रधानाचार्य हरलीन कौर ने बच्चों को पर्यावरण संतुलन और पौधरोपण के महत्व के बारे में बताया। मौके पर समन्वयक बिंदु शर्मा, ज्योति कोठियाल, शिखा रायल, शिखा शर्मा आदि उपस्थित रहे।