Fri. May 23rd, 2025

हर वर्ष 300 खिलाड़ियों को मिलेगी 1500 की छात्रवृत्ति

रुद्रपुर। जिले में हर वर्ष उभरते हुए 300 खिलाड़ियों को अब खेल विभाग की ओर से प्रतिमाह 1500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। शासनादेश आने के बाद अब जिला स्तर पर मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना की शुरूआत होने जा रही है। 29 अगस्त को सीएम या खेल मंत्री की ओर से योजना को लॉन्च किया जाएगा।

शासनादेश के अनुसार आठ से 14 आयु वर्ग के 150 बालक व 150 बालिका खिलाड़ियों को न्याय पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर योजना के लिए चयनित किया जाएगा। इन खिलाड़ियों का चयन भारत सरकार के मान्यता प्राप्त मानकों पर शारीरिक क्षमता के आधार पर किया जाएगा। इसी तरह खेल कौशल विकसित करने के लिए अगले वर्ष दूसरे 300 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

29 अगस्त यानी राष्ट्रीय खेल दिवस पर राज्य में इस योजना को लॉन्च किया जाएगा। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत ने कहा कि जिला स्तरीय समिति की बैठक के बाद जिले में खिलाड़ियों के चयन के बाद उन्हें प्रत्येक माह 1500 रुपये दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *