मैनचेस्टर यूनाइटेड ने डेनमार्क के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियन एरिक्सन के साथ तीन साल का करार किया है। 30 साल के क्रिस्टियन एरिक्सन ने पिछले साल दिल का दौरा पड़ने के बाद शानदार वापसी की है। यूरोपियन चैंपियनशिप में डेनमार्क के लिए खेलते समय एरिक्सन को मैदान में ही दिल का दौरा पड़ा था। ठीक होने के बाद उन्हें इंटर मिलान क्लब छोड़ना पड़ा था, क्योंकि उन्हें कई तरह की समस्याएं हो रही थीं।
एरिक्सन एक इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर डिफाइब्रिलेटर की मदद से खेल रहे हैं और पिछले सीजन उन्होंने अपनी फॉर्म और फिटनेस दोनों को साबित किया। उन्होंने प्रीमियर लीग में 11 मैच खेले और एक गोल किया, जबकि चार गोल में मदद की। उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइडेट से जुड़ने पर कहा “मैनचेस्टर यूनाइटेड एक खास क्लब है और मैं इसके साथ शुरुआत का इंतजार नहीं कर सकता। मैं पहले भी कई बार ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान पर खेल चुका हूं, लेकिन यूनाइटेड की लाल शर्ट पहनकर ऐसा करना वाकई खास होगा।”
दिल का दौरा पड़ने के बाद एरिक्सन ने यूनाइटेड के मैनेजर इरिक टेन हग के साथ काम किया। पिछले सीजन में मैनचेस्टर की टीम छठे स्थान पर रही थी और अब टेन हग के ऊपर इस टीम को फिर से मजबूत बनाने की जिम्मेदारी है।
एरिक्सन ने कहा “मैंने एजाक्स में एरिक का काम देखा है और मुझे पता है कि वो और उनका स्टाफ रोज कितनी बारीकी और तैयारी के साथ काम करते हैं। इसमें दो राय नहीं है कि वो एक शानदार कोच हैं। मैंने उनसे बात की है और समझा है कि वो भविष्य में टीम को किस तरह से खेलते देखना चाहते हैं। यह जानकर मैं और भी उत्साहित हूं। अभी भी मेरे कई लक्ष्य हैं, मैं अभी बहुत कुछ हासिल कर सकता हूं और मेरा सफर आगे बढ़ाने के लिए यह सटीक जगह है।”
हालांकि, कुछ समय पहले ही यह खबर आई थी कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के खराब प्रदर्शन के बाद क्रिस्टियानों रोनाल्डो क्लब छोड़ना चाहते हैं।