पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीता, फाइनल में इनसे होगी भिड़ंत
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने सेमीफाइन मुकाबले में जापान की साइना कावाकामी को एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी. सिंधु को यह मुकाबला जीतने में महज 32 मिनट लगे.
तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु के सामने वर्ल्ड नंबर 38 साइना कावाकामी ज़रा भी चुनौती पेश नहीं कर पाईं. सिंधु ने पहला गेम 21-15 से जीता और फिर दूसरा गेम 21-7 के अंतर से जीतकर फाइनल में एंट्री ली. साइना कावाकामी को सेकंड राउंड में पहली वरीयता प्राप्त चीनी ताईपे की ताई जू यिंग से वॉक ओवर मिला था. वहीं पीवी सिंधु ने चीन की हान यूइ को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ली थी. सिंधु को सेकंड राउंड के इस मुकाबले को जीतने के लिए एक घंटे से ज्यादा वक्त लगा था.
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने इस साल एशियन चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने इसी साल सयैद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन का टाइटल भी अपने नाम किया है. अब यह 27 वर्षीय खिलाड़ी सिंगापुर ओपन का सुपर 500 टाइटल जीतने से भी महज एक कदम दूर है.
सिंगापुर ओपन के फाइनल में पीवी सिंधु ( का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में जापान की अया अहोरी और चीन की वांग ज्ही यी की एक-दूसरे के सामने है.