Fri. Nov 15th, 2024

सीयूईटी-यूजी प्रवेश परीक्षा केंद्र को लेकर छात्र असमंजस में

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि सहित पूरे देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस सत्र में यूजी एवं पीजी में प्रवेश सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होने हैं। इसके लिए सीयूईटी-यूजी के लिए 15 जुलाई से प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(एनटीए) ने अलग-अलग स्लॉट दिए हैं। पहला स्लॉट जुलाई माह तथा दूसरे स्लॉट की परीक्षाएं अगस्त माह में आयोजित की जाएंगी। बताया जा रहा है कि गढ़वाल केंद्रीय विवि में प्रवेश के लिए दूसरे स्लॉट में ही प्रवेश परीक्षा होगी।

गढ़वाल केंद्रीय विवि में प्रवेश के लिए विकल्प देने वाले छात्रों के प्रवेश पत्र एनटीए की वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिए गए हैं। लेकिन अभी यह प्रवेश पत्र प्रोविजनल बताए जा रहे हैं। इन प्रवेश पत्रों में परीक्षा केंद्र वाले शहर का नाम व परीक्षा तिथि अंकित है, लेकिन परीक्षा केंद्र का उल्लेख इसमें नहीं किया गया है। जिसके कारण छात्रों को असमंजस के दौर से गुजरना पड़ रहा है। हालांकि अभी परीक्षा केंद्र को लेकर गढ़वाल विवि को भी जानकारी नहीं है। दूसरे स्लॉट यानि अगस्त माह में होने वाली सीयूईटी-यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए एनटीए की ओर से उसी दौरान परीक्षा केंद्र व अनुक्रमांक प्रवेश पत्र में अंकित किए जाएंगे। इसके लिए छात्रों को एनटीए की वेबसाइट को बराबर सर्च करते रहने की आवश्यकता है। बताया जा रहा है कि एनटीए की ओर से उत्तराखंड में 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने प्रस्तावित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *