अल्सर के बारे में दी जानकारी
एम्स ऋषिकेश में हाईपर बैरिक ऑक्सीजन ट्रेनिंग कार्यशाला के दूसरे दिन अल्सर और बैडसौर के घाव के बारे में बताया गया। आर्मी कॉलेज मेडिकल साइंस नई दिल्ली के फिजियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एसपी सिंह ने कहा कि हाईपर बैरिक ऑक्सीजन थैरेपी की मदद से घाव जल्द ठीक हो जाते है।
शुक्रवार को कार्यशाला के दूसरे दिन रेडिएशन ओंकोलॉजी विभाग की डा.दीपा जोसफ ने एचबीओटी में रेडिएशन भूमिका के बारे में बताया। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के सीनियर रेसिडेंट डा. आनंद, डा. तरुणा, डा. रिदिमा द्वारा संबधित विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डा. बलरामजी ओमर, डा. अंकित अग्रवाल, डा. देवरती चटोपाध्याय,डा. मधुवरी वाथुल्या, डा. अक्षय कपूर, डा. नीरज मौजूद थे