Fri. Nov 15th, 2024

शिखर धवन ने खोला राज, बताया आखिरी में किस रणनीति ने दिलाई रोमांचक जीत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला गया. यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. यहां विंडीज के दो पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं लेकिन रणनीति के साथ गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने यह मुकाबला 3 रन से जीत लिया. मैच के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन  ने बताया कि आखिरी में किस रणनीति ने उन्हें जीतने में मदद की.

शिखर धवन बोले, ‘हमने यह उम्मीद नहीं की थी कि वह इतना करीब तक पहुंच जाएंगे. आखिरी में हमने फाइन लेग पर खिलाड़ी को वापस भेजा, जहां 2 से 3 बाउंड्रीज बचाई गई. इस चीज ने हमारी मदद की. हम मैदान के एक ओर की लंबी बाउंड्रीज का उपयोग करना चाहते थे. आखिरी में हमने फाइन लेग पर सिर्फ डबल्स दिए. यहां हम किसी एक विंडीज बल्लेबाज को रन आउट भी कर सकते थे लेकिन हर दिन परफेक्ट नहीं होता.’

भारत ने इस मैच में शिखर धवन (97), शुभमन गिल (64) और श्रेयस अय्यर (54) की अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में 308 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में विंडीज के बल्लेबाजों ने भी अच्छी टक्कर दी. काइल मेयर्स (75), शामरा ब्रुक्स (46) और ब्रैंडन किंग (54) ने विंडीज टीम को अच्छी स्थिति में खड़ा कर दिया. आखिरी में सातवें विकेट के लिए अकील हुसैन (32) और रोमारियो शेफर्ड (39) के बीच हुई ताबड़तोड़ अर्धशतकीय साझेदारी ने भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर दी थीं लेकिन भारतीय टीम यहां मैच जीतने में सफल रही. विंडीज टीम निर्धारिक 50 ओवर में 305 रन ही बना सकी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *