बीएमएलटी अंतिम वर्ष के छात्रों का एम्स ऋषिकेश में प्रशिक्षण शुरू
पीजी कॉलेज ऋषिकेश के बीएमएलटी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का 6 माह का नैदानिक प्रशिक्षण एम्स ऋषिकेश में शुरू हुआ। बीएमएलटी के अंतिम वर्ष के 10 छात्र-छात्राएं यहां प्रशिक्षण लेंगे।
एमएलटी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि वर्ष 2017 में एम्स और महाविद्यालय के बीच करार हुआ था। इसके तहत बीएमएलटी के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को एम्स में छह माह का प्रशिक्षण दिया जाता है। इन 6 माह में प्रशिक्षु छात्र पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, ब्लड बैंक, सैंपल कलेक्शन आदि विभागों में उच्चस्तरीय जांच तकनीकों और भविष्य में काम आने वाली व्यावहारिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। एम्स ऋषिकेश से पूर्व में 3 बैच प्रशिक्षण प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। इसमें से 20 से अधिक छात्र एम्स ऋषिकेश में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। एम्स ऋषिकेश के डीन, अकादमिक प्रो. मनोज गुप्ता ने कहा कि छात्र अनुशासित रह कर अपना प्रशिक्षण प्राप्त करे और एम्स के सभी नियमों का पालन करें।