नुक्कड़ नाटक से ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों को रूबरू कराया
टीएचडीसीआईएल ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का सोमवार से आगाज किया। इसका आयोजन राज्य के विभिन्न जनपदों में 31 जुलाई तक होगा। पहले दिन यूएस नगर जिले के रुद्रपुर में आयोजित उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए लोगों को ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों से रूबरू कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने किया। उन्होंने टीएचडीसी के ऊर्जा के साथ सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय, मेयर रुद्रपुर रामपाल सिंह ने भी विचार रखे। महोत्सव की शुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से की गई। इसमें कलाकारों ने देशभक्ति पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। नुक्कड़ नाटक और उर्जा के क्षेत्र पर लघु फिल्म की स्क्रीनिंग जैसी कई गतिविधियों मौके पर करवाई गईं।