पौधरोपण:सौरभ वेटरनरी साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों को समझाया पौधरोपण करने का महत्व
हिन्डौन खेड़ा गांव खेड़ा स्थित सौरभ कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी साइंस में मंगलवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम बहुत ही उत्साह के साथ पूर्ण किया गया। इस अवसर पर डॉ सौरभ ने पौधरोपण के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को समझाया।
बताया कि पेड़ ऑक्सीजन उत्पाद ,सीओटू और बारिश के स्त्रोत है। धरती पर जल जीवन पेड़ों की वजह से ही मुमकिन है और हम ये दरकिनार नहीं कर सकते हैं कि धरती पर ऑक्सीजन पानी के लिये पेड़ मुख्य स्रोत रुप में है