उत्तरकाशी में बिजली महोत्सव का शुभारंभ
आजादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय ऑडिटोरियम में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विद्युत संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही नुक्कड़ नाटकों एवं लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया।
मंगलवार को विधायक सुरेश चौहान चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सौभाग्य योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। चौहान ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के 75 साल पूरे होने और हमारे देश की महान संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए एक पर्व के रूप में मनाने की भारत सरकार की एक अभिनव पहल है। यह महोत्सव भारत के उन लोगों को समर्पित है l जिन्होंने न केवल भारत की विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है , बल्कि जिन्होंने देश को पूरी शक्ति एवं क्षमता से आगे बढ़ाया है। डीएम अभिषेक ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा राज्य सरकारों एवं केंद्र सरकार के परस्पर सहयोग से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें उज्ज्वल भारत पावर 2047 के तत्वावधान में विद्युत क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर किया जा रहा है। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली ,ब्लाक प्रमुख मोरी बचन पंवार, जिपंस चंदन पांवर, मनीष राणा, प्रताप सिंह रावत थे।