खुली बैठक में ग्रामीणों ने उठाए कई मुद्दे
टनकपुर। सैलानीगोठ ग्राम सभा में मंगलवार को विकास कार्यों की समीक्षा के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने गांव के विकास कार्यों की उन्हें जानकारी देने के साथ ही आगे के प्रस्तावों के बारे में बताया।
पंचायत भवन में प्रधान रमिला आर्या की अध्यक्षता में खुली बैठक आयोजित हुई। जिसमें गांव की विभिन्न समस्यों पर चर्चा कर उनके समाधान पर चर्चा हुई। बैठक का संचालन प्रेम चंद्र मौर्या ने किया। ग्राम प्रधान आर्या ने बताया कि पीएम आवास योजना, राशन कार्ड, मनरेगा, दिव्यांग, विधवा पेंशन, वृद्धा अवस्था पेंशन आदि योजनाओं की जानकरी दी। कहा कि गांव में कई दिक्कतें हैं जिन्हें जिला प्रशासन तक पहुंचाकर उनके निवारण के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। बैठक में जिला पंचायत सदस्य किरन देवी, ग्राम विकास अधिकारी तपन गड़कोटी, जल संस्थान के किशन चंद, योगेश चंद, करिश्मा, ममता चंद, नंदन सिंह, गुरु पांडेय आदि रहे।