Sat. Nov 16th, 2024

टीएचडीसी लोगों को सरकारी योजनाओं की दे रहा जानकारी

टीएचडीसी प्रदेश के कई जिलों में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य महोत्सव मना रहा है। इसके तहत क्षेत्रवासियों को सरकारी योजनाओं की जानकारियां दी जा रही हैं।

टीएचडीसी के अपर महाप्रबन्‍धक कॉरपोरेट संचार डा. एएन त्रिपाठी ने बताया कि 30 जुलाई तक उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, पौड़ी-गढ़वाल, कोटद्वार, उत्तरकाशी और चंपावत जिलों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसमें जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी और क्षेत्रवासी शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रमों में क्षेत्रवासियों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रमों के दौरान ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और ऊर्जा के क्षेत्र पर लघु फिल्म की स्क्रीनिंग जैसी विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा जनसमूह के समक्ष रखा जा रहा है। इस कार्यक्रम के उत्तर प्रदेश राज्य के नोडल अधिकारी वीर सिंह हैं। देहरादून जिले के नोडल अधिकारी एके जैन एवं नीरज कुमार गुप्ता हैं। पौड़ी गढ़वाल के नोडल अधिकारी यतवीर सिंह चौहान, कोटद्वार के नोडल अधिकारी संजय रावत, चंपावत के नोडल अधिकारी रवि बुड़लकोटी एवं राहुल जोशी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *