बिजली महोत्सव में उर्जा क्षेत्र को सशक्त बनाने पर बल दिया
विकासभवन के बहुद्देशीय हाल में टीएचडीसी व उर्जा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बिजली महोत्सव उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर अतिथियों के रूप में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, डीएम डा सौरभ गहरवार, प्रमुख सुनीता देवी, प्रमुख प्रदीप रमोला व प्रमुख बसुमति घनाता ने किया। विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्थानीय लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां देकर आगंतुकों का मन मोहा।
आजादी के अमृत महोत्व के तहत आयोजित बिजली महोत्सव में विद्युत से सम्बन्धित चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रस्तुतीकरण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। विद्युत शक्ति, ऊर्जा व्यवस्था, डीजल का खर्चा एवं पर्यावरण बचत को लेकर सोलर पंप लगाने आदि 7 विषयों पर आधारित प्रदर्शनी के साथ लघु फिल्म और क्षेत्रीय भाषा में वीडियो का प्रदर्शन कर उर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विद्युत क्षेत्र में किये गये अभुतपूर्व कामों का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आमंत्रित अतिथियों ने कहा कि पीएम मोदी का विजन 2047 तक देश को उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। इसके साथ ही देश में जितनी उर्जा आयात की जा रही है, उससे दो गुनी उर्जा का निर्यात करने का लक्ष्य है। इससे देश की के विकास में जहां गति मिलेगी, वहीं विश्व में भारत की साख भी मजबूत होगी। सौभाग्य योजना के तहत बीपीएल श्रेणी के कार्डधारकों को मुफ्त में तथा एपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को 500 रूपये में विद्युत संयोजन दिया गया है। इसके साथ ही जिस क्षेत्र में विद्युत की पहुंच अभी नहीं है, वहां पर 822 परिवारों को सोलर लाईट देकर लाभान्वित किया गया है। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 9 विकासखण्डों में 855 तोकों का विद्युतीकरण किया गया है। कार्यक्रम में टीएचडीसी से मुख्य महाप्रबंधक वीर सिंह, महाप्रबन्धक नियोजन अभिषेक गौड़, अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन एवं प्रशासन डा एएन त्रिपाठी, पीआरओ मनवीर सिंह नेगी, विजय प्रकाश भट्ट, आरडी ममगाईं, एसई यूपीसीएल शैलेन्द्र सिंह, ईई यूपीसीएल अर्जुन प्रताप सिंह, प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, प्रमुख सुनीता देवी, सीडीओ मनीष, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, एडीआईओ भजनी भंडारी आदि मौजूद रहे।