मार्टिन गुप्टिल ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकार्ड, टी20 में रचा इतिहास
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बनाया टी20 वर्ल्ड रिकार्ड बुधवार रात टूट गया। न्यूजीलैंड और स्काटलैंड के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मार्टिन गुप्टिल ने एक बार फिर से नंबर एक की कुर्सी हासिल कर ली। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में स्काटलैंड की टीम 8 विकेट पर 20 ओवर में 157 रन तक ही पहुंच पाई।
बुधवार रात खेले गए मुकाबले में 68 रन की जीत के साथ न्यूजीलैंड ने स्काटलैंड पर 1-0 की बढ़त हासिल की। दो टी20 मुकाबलों की सीरीज में टास जीतने के बाद मेजबान टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड की टीम ने फिन एलन की धमाकेदार शतकीय पारी के दम पर 225 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 56 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के जमाते हुए उन्होंने 101 रन बनाए। इस मुकाबले में मार्टिन गुप्टिल ने 40 रन बनाए और टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित को पीछे छोड़ा।
टी20 क्रिकेट में रोहित और मार्टिन के बीच नंबर एक पर बने रहने की जंग काफी दिनों से चलती आ रही है। कभी भारतीय कप्तान आगे निकले हैं तो कभी कीवी ओपनर उनको पीछे छोड़ देते हैं। स्काटलैंड के खिलाफ 40 रन बनाने के साथ उन्होंने 3399 रन पूरे किए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। रोहित के नाम 128 मुकाबले में 3379 रन हैं। अब दोनों के बीच 20 रन का फासला हो गया है।
टी20 में सबसे ज्यादा रन
इस फार्मेट में 3399 रन के साथ नंबर एक पर अब मार्टिन गुप्टिल आ गए हैं। दूसरे नंबर पर 3379 रन बनाने वाले रोहित शर्मा हैं। तीसरे नंबर पर भारत के ही पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं जिनके नाम 99 टी20 मुकाबले में 3308 रन हैं। चौथे स्थान पर 107 मुकाबले खेलने वाले 2894 रन के साथ आयरलैंड के पॉल स्टारलिन हैं। आस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने 2855 रन बनाए हैं और वह लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।