कृषक उपहार योजना:कृषक उपहार योजना के तहत कृषि उपज मंडी में लॉटरी निकाली
राज्य सरकार की ओर से ई-नाम प्लेटफार्म के माध्यम से कृषि उपज का विक्रय करने व ई-भुगतान प्राप्त करने वाले किसानों के लिए शुरू की गई कृषक उपहार योजना के तहत गुरुवार को लॉटरी निकाली गई। प्रशासक एवं टोंक एसडीएम गिरधर व मंडी सचिव रतिराम गुर्जर की मौजूदगी में एक बालक के माध्यम से लॉटरी निकाली गई। मंडी सचिव रतिराम गुर्जर ने बताया कि उपज का विक्रय करने व ई-भुगतान प्राप्त करने वाले किसानों के लिए कृषक उपहार योजना एक जनवरी 2022 से शुरू की गई है।
योजना के तहत मण्डी में पृथक-पृथक कृषक उपहार कूपन जारी किए गए थे। 30 जून 2022 तक जारी कूपनों की निकाली गई लॉटरी में प्रथम पुरस्कार सेदरी निवासी रामनिवास गुर्जर के नाम 20 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार टोंक निवासी अजीज अहमद 15 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार टोंक निवासी जुल्फीकार अहमद 10 हजार रुपए, गेटपास, प्रवेश विक्रय पर्चियों पर निकाली गई लॉटरी में प्रथम पुरस्कार रहीमपुरा निवासी किशन वीर 25 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार मीरगंज निवासी सीताराम मीणा 15 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार अरनिया केदार निवासी खुशीराम मीणा के नाम निकला। इसे 10 हजार रुपए की राशि मिलेगी।