डीएसए कार पार्किंग का ठेका 1.90 करोड़ में छूटा
डीएसए कार पार्किंग के लिए गुरुवार को नगर पालिका में निविदाएं खोली गईं। इस दौरान कार पार्किंग का आवंटन गाजियाबाद की फर्म के नाम पर 1.90 करोड़ रुपये में वर्ष 2024 तक के लिए किया गया। इस बीच पालिका के सभासदों ने टेंडर प्रक्रिया का विरोध किया। उनका कहना था कि पालिका ने नियम विरुद्ध टेंडर प्रक्रिया आयोजित की है, इसलिए इसे रद किया जाए। हालांकि पालिका प्रशासन का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया नियमों के तहत ही की गई।
नगर पालिका की ओर से पूर्व में कार पार्किंग के लिए टेंडर प्रक्रिया आयोजित की गई। कोविड के दौर में कारोबार प्रभावित हुआ तो निविदाएं भी समाप्त हो गईं। इसके बाद एक बार फिर पालिका ने प्रक्रिया शुरू की। गुरुवार को आयोजित की गई प्रक्रिया में ठेका मार्च 2024 तक के लिए 1.90 करोड़ रुपये में मैसर्स तनिष्क इंफ्राटेक गाजियाबाद के नाम हुआ। इस दौरान पालिका के सभासदों ने प्रक्रिया का विरोध करना शुरू कर दिया। सभासद मोहन नेगी ने कहा कि पालिका द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से टेंडर आवंटित किया गया है। पालिका के अधिशासी अधिकारी की ओर से मात्र दो टेंडर मिलने पर निविदाएं खोल दी गईं। जबकि प्रावधान है कि जब तक तीन या अधिक टेंडर पत्र प्राप्त नहीं होंगे, तब तक निविदा नहीं खोली जा सकती है। साथ ही पार्किंग संचालित करने का समय एक वर्ष से बढ़ाकर 20 माह कर दिया गया। अगर टेंडर के समय में बदलाव करना होता है, तो इसके लिए पालिका को बोर्ड बैठक से प्रस्ताव पारित करवाना चाहिए था। टेंडर लेने के लिए जमा की जाने वाली सिक्योरिटी की धनराशि को दस प्रतिशत से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया। सभासद मनोज साह जगाती ने आरोप लगाया कि पालिका ने गुपचुप तरीके से अपने लोगों को फायदा दिलाने के लिए टेंडर जारी किए हैं। इसका सभासद विरोध करते हैं। इस मौके पर सभासद मोहन नेगी, कैलाश रौतेला, मनोज जगाती, राहुल पुजारी आदि मौजूद रहे।