Wed. Apr 30th, 2025

मीनी गोरलकप फुटबाल प्रतियोगिता अंडर 14 में ऐंजिल्स एकेडमी पैनाल्टी शूटआउट में 4-3 से जीता

चम्पावत, । चम्पावत में गुरुवार को खेले गए मिनी गोरलकप अंडर -14 के रोमांचक मैच मे एेंजिल्स एकेडमी की टीम ने मल्लिकार्जुन स्कूल की अंडर 14 टीम को पैनाल्टी शूटआउट के में 4-3 से हरा दिया । दोनों टीमें निर्धारित खेल समयावधि मे कोई गोल नही कर पाई । मैच का परिणाम पैनाल्टी सूट आउट से हुआ जिसमें ऐंजिल्स एकेडमी की टीम से आदित्य, अंकित, मनोज , और गौरव ने गोल किए। जबकि मल्लिकार्जुन अंडर 14 टीम से दीपश ,नमन, रौनक ने गोल किए । मैच के दौरान शुभम गहतोडी, विवेक तडागी, राहुल जोशी मैच रैफरी की भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *