Tue. Apr 29th, 2025

छात्रों ने की पीजी कॉलेज डाकपत्थर में कला संकाय के सभी विषयों के संचालन की मांग

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में कला संकाय के सभी विषयों के संचालन की मांग छात्र-छात्राओं ने की है। शुक्रवार को इस आशय का ज्ञापन प्राचार्य को सौंपते हुए बताया कि महाविद्यालय में महत्वपूर्ण विषयों का संचालन नहीं होने के कारण छात्रों को देहरादून के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेना पड़ रहा है।

ज्ञापन सौंपते हुए छात्रों ने बताया कि वीएसकेसी पीजी कॉलेज पछुवादून के साथ ही जौनसार बावर, टिहरी, उत्तरकाशी समेत उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की सीमांत तहसीलों के गांवों का एकमात्र उच्च शिक्षा का केंद्र हैं। जौनसार बावर, पछुवादून समेत अन्य सेवित क्षेत्र के सभी इंटर कॉलेज में भूगोल, समाजशास्त्र और कला विषय की पढ़ाई होती है। इन विषयों में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को कॉलेज में उच्च शिक्षा नहीं मिल रही है। ऐसे में आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के छात्र अपने पसंदीदा विषयों का चयन नहीं कर पाते हैं। जबकि कुछ छात्र-छात्राओं को अपने पंसदीदा विषयों में उच्च शिक्षा के लिए देहरादून के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेना पड़ता है। बताया कि कॉलेज में अर्थशास्त्र विषय में प्राध्यापक की तैनाती भी नहीं की गई। छात्रों ने जल्द सभी मांगों पर कार्यवाही करने की मांग प्राचार्य से की है। ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद नौटियाल, रितेश सोनकर, लक्ष्मी वर्मा, आशीष बिष्ट, राहुल तोमर, राकेश, हिमांशु बिष्ट आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *