Mon. May 20th, 2024

रोहित शर्मा ने बताया कैसे मिली पहले टी20 मुकाबले में जीत, बल्लेबाजों को भी खूब सराहा

भारतीय टीम  ने वेस्टइंडीज  के खिलाफ शुक्रवार को खेला गया टी20 मुकाबला 68 रन के विशाल अंतर से जीता. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए, जवाब में विंडीज टीम निर्धारित ओवर तक 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी टीम की इस एकतरफा जीत पर काफी खुश नजर आए. उन्होंने बताया कि मुकाबले में उनके खिलाड़ी रणनीति पर अमल करने में कामयाब रहे और यही कारण रहा कि इतनी बड़ी जीत हासिल हो सकी. कप्तान रोहित ने इस दौरान मुश्किल पिच पर अच्छी बल्लेबाजी के लिए अपनी टीम के बल्लेबाजों की भी खूब तारीफ की.

रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम जानते थे कि पिच मुश्किल होगी. शुरूआत में शॉट खेलना इतना आसान नहीं था. यह समझ आ चुका था कि जो बल्‍लेबाज इस पिच पर कुछ देर टिक जाए, उसे लंबे वक्त तक यहां खड़े रहना होगा. स्पिनर्स के लिए यहां कुछ मदद थी. पिच धीमी थी और बिल्कुल आसान नहीं थी. हमने जिस तरह पहली पारी में 190 रन बनाए, वो शानदार रहा. बल्लेबाजी के दौरान मुझे लगा था कि इस पिच पर 170 या 180 रन बनाना भी मुश्किल होगा. हालांकि हम टिके रहे और अपनी क्षमताओं पर विश्‍वास रखा और उम्मीद से बड़ा स्‍कोर बनाया.’

रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम इस मुकाबले में कुछ चीजें प्रयोग करना चाहते थे. शुरुआती 6 ओवर और फिर मिडिल ओवर और आखिरी में पारी का अंत कैसे करना है, इन पर कुछ अलग करने की कोशिश की. तीन चरणों में हमें सुधार करना था और देखना था कि हम हर खिलाड़ी का सर्वश्रेष्‍ठ कैसे निकाल सकते हैं. हमने खिलाड़ियों को अलग-अलग भूमिकाएं दी थीं और उन्‍होंने इसे पूरी तरह से निभाया. यह जरूरी नहीं कि यह हर मैच में सफल हो, लेकिन हमें बल्‍ले के साथ हर बार कुछ नया करने की कोशिश करते रहनी होगी. कुल मिलाकर आज हमने कुछ चीजें अलग की और मुझे लगता है कि इसे हम हासिल कर पाए.’

रोहित शर्मा ने इस दौरान यह भी कहा कि उनकी टीम में काफी प्रतिभा है और खिलाड़ियों को बस अपनी स्किल्स पर विश्‍वास रखने की जरूरत है. रोहित ने यह भी बताया कि भारतीय टीम को विंडीज में काफी अच्‍छा सपोर्ट मिल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed