Sun. May 19th, 2024

प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने के बाद फिनिशर के रोल पर क्या बोले दिनेश कार्तिक?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. इस मुकाबले में भारत  ने 68 रन से जीत दर्ज की. भारत की इस जीत में दिनेश कार्तिक  की 19 गेंद पर 41 रन की पारी बेहद अहम रही. उनकी इस आतिशी पारी ने भारत को 20 ओवर में 190 रन पर पहुंचा दिया. मुश्किल पिच पर यह स्कोर जीत के लिए काफी था. बाद में भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज टीम को निर्धारित ओवर तक 122 रन ही बनाने दिए. अपनी इस दमदार पारी के लिए दिनेश कार्तिक प्लेयर ऑफ दी मैच (Player of The Match) चुने गए. मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में अपने फिनिशर के भूमिका को लेकर काफी बातें की.

दिनेश कार्तिक अपने फिनिशर के रोल पर कहते हैं, ‘मैं इस भूमिका का लुत्फ ले रहा हूं. यह बेहद ही रोचक भूमिका है. आप इस रोल में निरंतर एक जैसा परफॉर्म नहीं कर सकते लेकिन आप किसी भी दिन इस भूमिका के साथ टीम पर प्रभाव छोड़ सकते हैं. आपको इसके लिए कोच और कप्तान का सपोर्ट होना चाहिए और मेरे पास ये दोनों चीजें हैं.’

‘विकेट का आंकलन जरूरी’
दिनेश कार्तिक ने इस दौरान यह भी बताया कि एक सफल फिनिशर बनने के लिए क्या चीजें जरूरी होती हैं. उन्होंने कहा, ‘विकेट का आंकलन जरूरी है. आखिरी तीन-चार ओवर जब आपको बल्लेबाजी करने के लिए मिलते हैं, तो आपको बहुत सी चीजों से अवगत होना चाहिए जैसे कि गेंद का शेप कैसा हो चुका है, गेंद में सॉफ्टनेस है या नहीं, विकेट के बर्ताव में क्या बदलाव हुआ है. इन सब चीजों के आंकलन के बाद आपको निर्णय लेना होता है. ये सभी छोटी-छोटी बातें हैं और अभ्यास के साथ यह धीरे-धीरे आती जाती हैं.’

विंडीज के खिलाफ 19 गेंद पर 41 रन की पारी पर कार्तिक कहते हैं, ‘शुरुआत में विकेट आसान नहीं था लेकिन अगर आप कुछ देर इस पर निकाल लें तो फिर आप इस विकेट की गति भांप सकते थे और आप महसूस कर सकते थे कि यहां किस तरह के शॉट खेले जा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed