विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का हुनर
ओंकारानंद इण्टर कालेज जखोली में प्रतिभा दिवस के मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल प्रस्तुत करते हुए प्रतिभा दिखाई। छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार मॉडल की प्रशंसा की गई।
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी जखोली यशवीर सिंह रावत ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी एक अद्भुत प्रस्तुति है, इससे छात्रों को नए तथ्य के साथ ओर अधिक सीखने की जिज्ञासा का विकास होता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् ललिता भट्ट ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा का पता लगाने में मदद करती है साथ ही उन्हें सोचने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ऐसी प्रदर्शनी के माध्यम से सीखने का आनंद लेते हैं। वे प्रयास करते हुए अपने हाथों से मॉडल बनाते हैं तो छात्रों में आत्मविश्वास पैदा होता है। प्रदर्शनी में विद्यालय की प्रधानाचार्या अमिता नेगी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा है कि प्रतिभा दिवस पर बच्चे प्रति माह के अन्तिम शनिवार को शैक्षिक, सांस्कृतिक एंव अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं के माध्यम से अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य अमिता नेगी, एसएमसी अध्यक्ष उम्मेद सिंह रौथाण, आनन्द सिंह राणा, सुशीला मेवाड़, आशा भट्ट, अनूप नेगी, भोलाराम भट्ट, कुलदीप पुण्डीर, शिव प्रसाद थपलियाल आदि मौजूद थे।