टौंस वन प्रभाग की ओर से जरमोला में नवनिर्मित मॉर्डन फायर क्रू स्टेशन का विधायक दुर्गेश्वर लाल ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि फायर सीजन में यह नव निर्मित क्रू स्टेशन मददगार साबित होगा।
टौंस वन प्रभाग की ओर से जरमोला में एक आधुनिक फायर क्रू स्टेशन का निर्माण किया गया है। डीएफओ सुबोध काला ने कहा कि वन हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ ही जीवन के लिए एक अनमोल खजाना है। क्रू स्टेशन में वनाग्नि को रोकने में लगे कर्मियों के लिए जरूरी उपकरणों के साथ ही विश्राम की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर बृजमोहन चौहान, लोकेश बडोनी, ओमप्रकाश नौडियाल, लोकेंद्र कंडियाल, दिनेश उनियाल, रोशन कोठारी, किशन सिंह, शेखर तिवारी, राजबीर राणा, चंद्रमोहन आदि मौजूद थे।