तहसील दिवस में 21 शिकायतें आई, एक का निस्तारण
तहसील दिवस में 21 शिकायतें दर्ज हुई। मौके पर एक शिकायत का समाधान किया गया। शिकायत में आवास विकास के दो नंबर गेट पर अतिक्रमण होने, लावारिस जानवरों से निजात दिलाने और सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने की शिकायत दर्ज की गई। पेंशन से संबंधित 35 फार्म आए। फार्म सहायक समाज कल्याण अधिकारी को दिए गए।
मंगलवार को तहसील के सभागार में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया। सुबह 10:30 बजे से एसडीएम ने समस्याएं सुनीं। संबंधित आवेदन को विभागीय अधिकारी को समाधान करने के लिए दिया गया।
तहसील दिवस में आवास विकास निवासी भानु प्रताप ने शिकायत दर्ज कराई कि आवास के गेट नंबर दो एलआईसी बिल्डिंग से सटकर एक व्यक्ति ने आवास विकास के आधे रास्ते पर अतिक्रमण कर निर्माण कर दिया है। एसडीएम सहायक नगर आयुक्त को उक्त अतिक्रमण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए।
कुछ लोगों ने गुमानीवाला बाईपास मार्ग, श्यामपुर पुलिस चौकी से आईडीपीएल गेट के बीच घूम रहे लावारिस जानवरों को शिफ्ट करने की मांग की। साहबनगर निवासी शैलेंद्र व्यास ने सरकारी भूमि को कब्जे मुक्त कराने की मांग की। सत्यप्रकाश ममगाईं ने अमित ग्राम, गुमानीवाला में ट्रैक्टर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने और निजी ट्रैक्टरों से व्यवसायिक काम होने की शिकायत की।
एसडीएम ने एआरटीओ को कार्रवाई को निर्देश दिए। बनखंडी के संजय पाल ने उत्तरजीवी प्रमाणपत्र जारी न होने की शिकायत की। इस अवसर पर तहसीलदार डॉ. अमृता शर्मा, बीडीओ डोईवाला जगत सिंह, अजय रावत, अरविंद नेगी, डा. अमित कुमार वर्मा, पूर्ति निरीक्षक रजत नेगी, सहायक श्रमायुक्त केके गुप्ता, पटरवारी सतीश जोशी आदि उपस्थित थे।