बिड़ला परिसर स्वास्थ्य केंद्र में बूस्टर डोज लगनी शुरू
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 18-59 वर्ष तक के सभी व्यक्तियों को बूस्टर डोज लगाया जाना प्रारम्भ कर दिया गया है। विवि के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि विश्वविद्यालय हेल्थ सेन्टर में बूस्टर डोज लगाये जाने हेतु विश्वविद्यालय कुलसचिव डा. अजय कुमार खण्डूड़ी ने जिलाधिकारी पौड़ी को पत्र लिखकर वेक्सीन कार्यक्रम पुनः आरम्भ किए जाने का आग्रह किया था। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिर्सू की टीम ने बिड़ला परिसर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में बूस्टर डोज लगाने का कार्य प्रारम्भ किया। खिर्सू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी फार्मासिस्ट संदीप चमोली ने बताया कि यहां पर 60 दिवसों तक निरन्तर रूप से बूस्टर डोज लगाने का कार्य गतिमान रहेगा।