Tue. Nov 26th, 2024

विश्वविद्यालय प्रशासनिक कार्यालय सोलर लाइट से जगमग हुआ

श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी तीनों परिसरों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने की कुलपति की पहल रंग लाने लगी है। विश्वविद्यालय का मुख्यालय प्रशासनिक कार्यालय भवन सहित बिड़ला परिसर श्रीनगर भी अब सोलर ऊर्जा से जगमग होने लगा है। इसके लिए 226 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए गए हैं। चौरास परिसर को भी सोलर बिजली से जगमग करने को लेकर 580 किलोवाट के सोलर पैनल लगा दिए गए हैं। टिहरी परिसर और पौड़ी परिसर में भी सोलर पैनल लगाए गए हैं। गढ़वाल केंद्रीय विवि के सहायक अभियंता विद्युत नरेश खंडूड़ी ने कहा कि बिड़ला परिसर श्रीनगर में लगाए गए सोलर प्लांट पर उत्तराखंड पावर कारपोरेशन ने नेट मीटर भी लगा दिया है। सोलर प्लांट से उत्पादित ऊर्जा जो बिजली विश्वविद्यालय के उपभोग के बाद बचेगी, वह बिजली विद्युत विभाग के फीडर में चली जाएगी। जिसका मापन इस नेट मीटर से किया जाएगा। नरेश खंडूड़ी ने कहा कि विद्युत विभाग की ओर से जितनी बिजली ली जाएगी उतनी धनराशि की छूट विश्वविद्यालय के बिजली बिल में मिला करेगी। जिससे हर साल विश्वविद्यालय को औसतन लगभग 15 लाख से अधिक की बचत होगी। बिड़ला परिसर में आर्ट्स ब्लाक और सोशल साइंस ब्लाक की छत पर और विवि प्रशासनिक कार्यालय भवन की छत पर सोलर प्लांट लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *