पूर्व ओपनर ने उठाए सवाल, आखिर ये खिलाड़ी भारत की टी20 टीम का हिस्सा क्यों है?
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले टीम कॉम्बिनेशन फिट करने में जुटी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 2-1 की बढ़त हासिल की है। इस सीरीज के लिए भारत के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को चयनकर्ताओं ने टीम में जगह दी है। पूर्व भारतीय ओपनर के श्रीकांत ने उनकी टीम में जगह पर सवाल उठाया है।
श्रीकांत बोले, “यह बहुत बड़ा सवाल है। मैं तो अश्विन को लेकर पूरी तरह से कन्फ्यूज हूं। उनको बाहर क्यों किया गया था टीम से, फिर टीम का हिस्सा क्यों नहीं थे, वो इंग्लैंड में टी20 सीरीज में क्यों नहीं खेल रहे थे। अब उनको अचानक से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम का हिस्सा क्यों बनाया गया। यह हम सभी के लिए ही काफी ज्यादा कन्फयूज करने वाली बात है।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीनों ही मुकाबले में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। पहले तीन मैच को खेलने के बाद अश्विन का प्रदर्शन औसत रहा है। उन्होंने 12 ओवर में 80 रन देने के बाद कुल 3 विकेट हासिल किए हैं। सर्वश्रेष्ठ 22 रन देकर दो विकेट रहा।
“आपके स्पिनर जडेजा हैं, दूसरे स्पिनर चहल या अक्षर पटेल या अश्विन या तो फिर कोई रिजर्व स्पिनर होगा। इन चार स्पिनर में से कोई दो ही टीम के साथ होगा। सामान्य तौर से तो मुझे समझ ही नहीं आ रहा अश्विन क्यों, हो सकता है कि वो आलराउंडर है इसकी वजह से जगह मिली हो लेकिन मेरी पहली पसंद स्पिनर के तौर पर चहल ही होंगे क्योंकि वह कलाई के स्पिनर हैं