विराट कोहली एशिया कप में रोहित के साथ कर सकते हैं ओपनिंग, पूर्व विकेटकीपर का बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फार्म को लेकर काफी लंबे वक्त से चर्चा चल रही है। इंग्लैंड के दौरे पर उनका खराब फार्म की वजह से वह आलोचकों के निशाने पर थे। इसके बाद वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ आराम दिए जाने की वजह से उनकी काफी आलोचनी की गई। अब एशिया कप में उनकी वापसी की चर्चा है और पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल का मानना है कि वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं
पार्थिव ने कहा, “विराट कोहली की योग्यता को लेकर तो किसी तरह से कोई शक ही नहीं है। बात सिर्फ उनके फार्म को लेकर की जा रही है, यहां बात सिर्फ ये हो रही है कि आफ उनको किस बल्लेबाजी क्रम पर खिलाना चाहते हैं। इसी वजह से एशिया कप उनके लिए काफी ज्यादा अहम हो जाता है, ना सिर्फ उनके लिए बल्कि भारत के लिए भी कि टीम अपना सही कॉम्बिनेशन तलाश कर पाती है या फिर नहीं।”
भारतीय टीम के नियमित टी20 ओपनर केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग के बाद से ही चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनको कप्तानी दी गई थी लेकिन वह चोट की वजह हट गए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनको टीम में जगह दी गई थी लेकिन कोरोना संक्रमित होने की वजह से वह इस सीरीज से भी बाहर हो गए थे।
“मैं लगातार कॉम्बिनेशन को लेकर बातें करता हूं क्योंकि यह एक चीज है जो बहुत ही ज्यादा अहम होने वाली है। आपको शायद विराट कोहली एशिया कप में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि राहुल अब तक फिट नहीं हो पाए हैं। भारतीय टीम ने इस दौरान काफी सारे ओपनर्स को आजमाया है। उन्होंने इशान किशन, रिषभ पंत, सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज के दौरान आजमाया।”