हल्द्वानी के महिला कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वर्ष कॉलेज में नई शिक्षा नीति के तहत प्रवेश होंगे। प्राचार्य डॉ. शशि पुरोहित ने बताया कि 4 से 8 अगस्त तक छात्राओं को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकपत्र, टीसी, सीसी, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी दस्तावेज की छायाप्रति जमा करनी होगी। उसी के आधार पर मैरिट सूची तैयार की जाएगी। बीकॉम में 160, बीकॉम ऑनर्स में 60, बीएससी जेडबीसी में 160, पीसीएम में 160 आदि सीटों पर प्रवेश होंगे। पहले दिन बारिश के बीच 27 छात्राओं ने प्रवेश फार्म और दस्तावेज जमा कराए।